गोरखपुर : गोरखपुर में 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, अब गोरखपुर जिले मे संक्रमितों की संख्या 38 हो गयी है । गोरखपुर जिले में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार को गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के 6 नए मामले सामने आए है ।
मिली जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर में एक युवक, गुलरिहा में दो, बांसगांव के लालपुर में एक, साथ ही सरदारनगर के बेलवा बुजुर्ग मे एक और बड़हलगंज के रामपुर डेवरा ग्राम पंचायत का डूमरी टोला का एक मामला सामने आया है ।
गोरखपुर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित क्षेत्रों को हॉट स्पाट घोषित करते हुए तत्काल सही कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद संबंधित क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है।