गोरखपुर : गोरखपुर शहर के पहले सिक्स लेन सड़क के लिए शासन ने 90 करोड़ रुपये मंजूर किया है, बता दे कि गोरखपुर में अभी तक एक भी छह लेन सड़क का निर्माण नही किया गया है ।
करीब 5 किमी लंबे इस सड़क के टेंडर का काम जल्द पूरा होगा। अधिकारियों की उम्मीद है कि अक्तूबर या नवम्बर प्रथम सप्ताह में सिक्स लेन का काम शुरू हो जाएगा।
शासन ने गोरखपुर के इस पहले 6 लेन सड़क के लिए ₹90 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। यह सड़क नौसढ से पैडलेगंज तक बनाया जाएगा जिसकी लंबाई तकरीबन 5.10 किलोमीटर प्रस्तावित है।
इस सिक्स लेन के बनने से नौसढ़ से पैडलेगंज तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से शहर को निजात मिलेगी।
शासन की तरफ से नौसढ़ से पैडलेगंज तक प्रस्तावित सिक्सलेन की मंजूरी दे दी है। 11 सितम्बर को इस बाबत पत्र पीडब्ल्यूडी को मिल गया है। जल्द ही टेंडर आदि की औपचारिकता पूरी कर सिक्स लेन का निर्माण शुरू हो जाएगा। 18 महीने में सिक्सलेन का काम पूरा कर लिया जाएगा। शासन ने तीन करोड़ अवमुक्त भी कर दिया है।
एसपी भारती, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी