Cheap Domain Name Registrar in India – यदि आप अपने Business को Online करना चाहते है , और आपके पास Website Development का Knowledge है तो आपको सबसे पहले Domain Name ( Top Level Domain Name ) की जरुरत होगी ।
Domain Name Registration के बाद दुसरी चिज होती है Hosting । बहुत सारे लोग अपने Host Provider से ही Domain Name Purchase करते है लेकिन यह कोई जरुरी नही की आप वही से Domain खरिदे । साय्द ये भी हो सकता है कि आपका Host Provider आपको महगें दामो पर Domain दे , ऐसे मे आपको दुसरे Domain Name Registrar से ही Domain Purchase करना चाहिये ।
अगर आप दुसरे Domain Registrar से Domain Purchase करते है तो उसके कई सारे फायदे हैं जैसे कि Security , अगर कोई आपके Host Account का Access पा जाता तो भी आपका Domain safe रहता है । लेकिन अगर आपने Host Provider से ही Domain लिया है तो ऐसे मे आपका Domain और Host दोनो खतरे मे रहेंगे । लेकिन अगर आप अलग-अलग जगह से दोनो लेते है तो आपका Account Safe रहता है ।
जब कोई भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है तो सबसे पहले Cheap Domain Name Registrar in India के बारे मे खोजता है । तो आइये आपको बताते है Top Domain Registrars के बारे मे ।
Go Daddy (Cheap Domain Name Registrar)
Go Daddy पुरी दुनिया की सबसे अच्छी Domain Registrar के साथ-साथ Hosting Provider भी है ।
यह फेमस अपने 99 /- रुपये वाले प्लान की वजह से है , आपको बता दे इस प्लान मे Go Daddy आपको Domain Name , Hosting और Email भी देता है , यह प्लान Go Daddy के वेबसाइट पर Online startup Bundle के नाम से है । यह Cheap Domain Name Registrar भी है जहा से आपको सस्ते दामो मे Domain Name मिल जाते है ।
अधिक जानकारी के लिये Go Daddy के वेबसाइट पर जाये ।
Big Rock
यह भारत की सबसे अच्छी Domain Registrar है जहा से आपको 99 /- रुपये से लेकर 999/- रुपये तक Domain मिलता है ।
यह कम्पनी आपको Domain के साथ-साथ Hosting Services भी देते है । आप यहा से Domain और Hosting दोनो Purchase कर देते है ।
ज्यादा जानने के लिये आप इसके वेबसाइट पर जा सकते है ।
Hostgator (Cheap Domain Name Registrar)
अमेरिकी कम्पनी Hostgator बहुत ही अच्छी सर्विस देती है , ये Best Hosting Provider के लिस्ट मे आते है , भारत मे इनके काफी ज्यादा मात्रा मे इनके कस्टमर भी है हालाकि इनकी Services महंगी है लेकिन लोग इसके अच्छे Speed की वजह से इसे पसंद करते है ।
इनकी Domain Rate 499/- रुपये से शुरु होकर 1499/- रुपये तक जाता है ।
अधिक जानकारी के लिये इनके वेबसाइट पर जाये ।
Hosting Raja (Cheap Domain Name Registrar)
भारत की Cheap Domain Name Registrar की लिस्ट मे Hosting Raja का नाम भी सामिल है , यहा से भी आपको अच्छे Domain Names सस्ते दामो मे मिल जायेंगे । इसके पास करिब दस लाख से भी ज्यादा कस्टमर है ।
यहा से आप 99/- रुपये मे एक Domain Name खरिद सकते है । Hosting Raja ना सिर्फ Domain बल्कि Hosting और Email का भी सर्विस प्रदान करता है ।
अधिक जानकारी के लिये इनके Website पर जाये ।
Bluehost
यह भी Cheap Domain Name Registrar है लेकिन यह अपने Best Hosting Services की वजह से जाना जाता है ।
यहा आपको हमेशा समय-समय पर Special Discounts आते रहते है तो आपको ध्यान देकर ही Domain खरिदना चाहिये जिससे आप छुट का लाभ ले सके ।
आप इसके वेबसाइट पर जाकर पुरी जानकारी ले सकते है ।
Domain.com
डोमेन डाट काँम Domain Registrar की दुनिया मे एक जाना माना नाम है । यहा से आप Top Level .com .org डोमेन नाम मात्र 699/- रुपये मे खरिब सकते है ।
यह एक अमेरिकी कम्पनी है जिसके नाते यहा आपको Payment डालर मे दिखाई देता है ।
और ज्यादा जानकारी के लिये इनके वेबसाइट पर जाये ।
Namecheap
यह भी Domain.com जैसा ही है यह भी अमेरिकी कम्पनी है जिसके नाते इसका भी Domain Name Rate डालर मे देखने को मिलेगा ।
जो रेट आपको डोमेन डाट काम पर देखने को मिलते है वही रेट लगभग यहा भी आपको मिलेगा ।
आप इनके वेबसाइट पर जा सकते है ।
अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तो से शेयर करे ।
धन्यबाद
आप हमे फेसबुक पर फालो कर सकते है ।