गोरखपुर के ये IAS दंपती शहर के एक भी शख्स को नहीं सोने देता भूखा , अब आप जरुर जानना चाहते होंगे कि कौन है ये गोरखपुर के ये IAS दंपती तो हम आपको बता दे कि हम बात कर रहे है , एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल और एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक की ।
सीएम उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ के शहर गोरखपुर में कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन बहुत सख्त है। गोरखपुर पुलिस यहा की जनता से लाकडाउन का पालन बहुत ही कङाई से करा रही है । गोरखपुर शहर मे लाकडाउन के चलते जिन लोगो की रोजी रोटी बंद हो गई है उनके लिए गोरखपुर में एक आईएएस दंपती मसीहा बन गया है।
IAS Gaurav Singh Sogarwal
(SDM Gorakhpur Sadar ) एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने लॉकडाउन के बीच लोगों के घरों तक राशन, सब्जी, दूध आदि जरूरी सेवाएं समय और सुचारू रुप से पहुंच सके इसलिए खुद पहल कर नौ ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल की शुरुआत कराई। लोगो को चिजे ज्यादा महंगी ना मिले इसके लिए इन्होने डिलीवरी चार्ज भी खत्म करा दिया । इन्होने प्रशासन के लोगो को तैनात किया ताकि ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल और किराना दुकानदार, प्रशासन द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर सामान न बेच पाएं।
आपको बता दे अभी कुछ दिन पहले ही आपने लक्ष्मी सुपर बाजार मार्ट सीज करने की खबर सुनी होगी , इन्होने मनमानी कीमत पर तारामंडल स्थित लक्ष्मी सुपर बाजार मार्ट सीज करने के साथ ही कुछ किराना दुकानदारों पर कार्रवाई की, ताकि दूसरों के बीच यह संदेश जा सके कि कालाबाजारी और मनमानी कीमत वसूली तो गर्दन नपनी तय है। नेपाल क्लब में कम्यूनिटी किचन के अलावा खुद अपने प्रयास से सदर तहसील परिसर में कम्यूनिटी किचन का संचालन शुरू किया जहां से रोजाना दोनों टाइम 1500 लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है।
IAS Anuj Malik
( SDM Sahjanwa ) एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक ने स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर तहसील क्षेत्र के हर गरीब तक खाने के पैकेट और खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने में जुटी हैं। सतर्कता के साथ अपने तहसील क्षेत्र में बाहर से आए सभी लोगों को समय पर क्वारंटीन कराया। सुबह-शाम हाईवे पर पेट्रोलिंग के साथ ही रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करती हैं कि कोई गरीब बिना खाए-पीए तो नहीं है।
आपको बता दे, ये कोटे की दुकानों का भी लगातार निरीक्षण करती हैं, ताकि राशन वितरण में गड़बड़ी रोकी जा सके। कई पर कार्रवाई भी कर चुकी हैं।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।