गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 9 जुलाई गुरुवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 18 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 528 हो गई है।
आज मिले मरीजो मे से
- शाहपुर से एक मरीज
- पुराना गोरखपुर से एक मरीज
- बिलन्दपुर से एक मरीज
- हुमांयुपुर से तीन मरीज
- खजांची चौराहा से एक मरीज
- मुफ़्तीपुर से एक मरीज
- दक्षिणी टोला, बशारतपुर से एक मरीज
- रेलवे डेयरी कॉलोनी से एक मरीज
- मेडिकल कॉलेज कैम्पस, गोरखपुर से एक मरीज
- भैरोपिपरा, ब्रह्मपुर से दो मरीज
- बेलवाडारी, पिपरौली से दो मरीज
- थथेली, गगहा से एक मरीज
- पिपराईच कस्बा, पिपराईच से एक मरीज
- मरवलियां, बांसगांव से एक मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 528 हो गयी है, जिसमें से 346 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 15 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 167 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़