गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 84 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 11 जुलाई शनिवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 84 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 632 हो गई है।
गोरखपुर जिले में पहली बार एक साथ 88 मरीज मिले हैं। इनमें शहर के 58 और ग्रामीण क्षेत्र में 25 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमे सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन मरीजों में 90 प्रतिशत मरीज युवा है।
आज मिले मरीजो मे से
ग़ोरखपुर मे पाये गये मरीज
- पुलिस लाइन गोरखपुर से दस मरीज
- रहमत नगर गोरखपुर से छ: मरीज
- कृष्णा हॉस्पिटल गोरखपुर से चार मरीज
- हुमांयुपुर गोरखपुर से चार मरीज
- आरपीएफ कालोनी मोहद्दीपुर गोरखपुर से दो मरीज
- मिर्ज़ापुर गोरखपुर से दो मरीज
- मेडिकल कॉलेज कैम्पस से दो मरीज
- मिया बाजार गोरखपुर से दो मरीज
- बसंतपुर गोरखपुर से दो मरीज
- रामजानकी नगर गोरखपुर से दो मरीज
- मझगांवा जगतबेला से एक मरीज
- तारामंडल गोरखपुर से एक मरीज
- हनुमान चौक राजघाट से एक मरीज
- हुसैनाबाद गोरखनाथ से एक मरीज
- हुसैनगंज मिर्जापुर से एक मरीज
- निजामपुर से एक मरीज
- गोकुल लॉन से एक मरीज
- गिता प्रेस से एक मरीज
- रेलवे अस्पताल गोरखपुर से एक मरीज
- डेयरी कॉलोनी बिछिया से एक मरीज
- राजगंज उत्तरी गोरखपुर से एक मरीज
- चिलुआताल गोरखपुर से एक मरीज
- माधोपुर – सुभाषचंद्रबोस नगर गोरखपुर से एक मरीज
- राजघाट से एक मरीज
- रसूलपुर से एक मरीज
ग्रामिण क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट नही मिल सकी है मिलने के बाद उन्हे अपडेट किया जायेगा । मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में सहजनवां में 6, पिपरौली में 12, गोला में 5, पिपराइच में एक मरीज मिले हैं। चरगावां में 6 मरीज मिले हैं।
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 632 हो गयी है, जिसमें से 377 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 238 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़