गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 12 जुलाई रविवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 59 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 691 हो गई है।
आज मिले मरीजो मे से
- कमिश्नर कैंप ऑफिस से चार मरीज
- गायत्री नगर कूड़ाघाट से तीन मरीज
- कैंट थाना, गोरखपुर से चार मरीज
- मिर्ज़ापुर से तीन मरीज
- साहबगंज से दो मरीज
- जिला जेल से दो मरीज
- अलीनगर से एक मरीज
- गोरखनाथ से एक मरीज
- आरोग्य मंदिर से एक मरीज
- माया बाजार से एक मरीज
- शिवपुर साहबगंज से एक मरीज
- खजांची से एक मरीज
- हुमांयुपुर से एक मरीज
- जटेपुर से एक मरीज
- नंदानगर से एक मरीज
- वसुंधरा एनक्लेव, तारामंडल से एक मरीज
- खोराबार गोरखपुर से चार मरीज
- चरगांवा से एक मरीज
- उरुवां से चार मरीज
- सरदारनगर से छ: मरीज
- कैम्पियरगंज से दो मरीज
- पाली से चार मरीज
- सहजनवा से आठ मरीज
दो मरीजो की जानकारी क्लियर नही हो पायी है, जानकारी मिलते ही अपडेट कर दिया जायेगा ।
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 691 हो गयी है, जिसमें से 379 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 295 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़