गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज मे कोरोना के मरीजो की संख्या मे तेजी से इजाफा हो रहा है । पिछले तीन दिनो मे 250 से भी अधिक मरिजो का केस आया है , मेडिकल कॉलेज में लेवल-टू और थ्री का 200 बेड का कोरोना वार्ड पूरी तरह से फुल हो गया है।
बता दे कि सिर्फ एक-दो वेंटीलेटर को छोड़कर सभी बेडों पर मरीज आ गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने दूसरे विभागों से रेजीडेंट की ड्यूटी वार्ड में लगा दी है। साथ ही जूनियर डॉक्टरों की छुट्टी भी निरस्त कर दी है।
लेवल-वन के अस्पताल में भी बढ़ गयी मरीजों की संख्या
गोरखपुर जिले की बात करें तो लेवल-वन के रेलवे अस्पताल में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। 200 के बेड पर 140 से अधिक मरीज भर्ती है। इसके अलावा 50 से अधिक मरीजों को बीआरडी में भर्ती कराया गया है। साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम में 32 मरीज भर्ती है।
लेकिन अब सबसे बड़ा सकंट बीआरडी प्रशासन के सामने खड़ा हो गया है। क्योंकि यहां पर गोरखपुर और बस्ती मंडल के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। कोरोना वार्ड पूरी तरह से फुल होने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अपील की है कि केवल गंभीर कोरोना मरीजों को ही रेफर किया जाए, जिससे की सही मरीजों का इलाज हो सके।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार का कहना है कि कोरोना वार्ड पूरी तरह से फुल हो गया है। वेंटीलेटर भी फुल हो चुके हैं, यह गोरखपुर और बस्ती मंडल का इकलौता कोविड-लेवल टू और थ्री का अस्पताल है। यहा केवल गंभीर मरीजों को ही मेडिकल कालेज रेफर किया जाये ताकि मरीजो का सही समय पर इलाज हो सके । हल्के सर्दी-जुकाम के मरीजों को लेवल-वन के अस्पताल मे रखा जा सकता है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़