गोरखपुर में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी जारी, आज मिले 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर में कोरोना के मामले में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, आज यानि 22 जुलाई बुधवार देर शाम को आये कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है । आज रिपोर्ट आने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की संख्या मे इजाफा होकर 1275 मरीज हो गये है ।

बता दे कि पिछले 24 घंटो मे 4 लोगो की मौत हो चुकी है, अब जिले मे कोरोना से 30 लोगो की जान जा चुकी है ।

  • बसंतपुर से छ: मरीज
  • रेलवे हास्पिटल से तीन मरीज
  • मोहद्दीपुर से एक मरीज
  • पादरी बाजार से एक मरीज
  • कैंट थाना से तीन मरीज
  • तहसील सदर से एक मरीज
  • राप्तीनगर फेज 4 से एक मरीज
  • गोरखनाथ थाना से तीन मरीज
  • अस्थायी जेल से एक मरीज
  • बशारतपुर से दो मरीज
  • गोरखनाथ से दो मरीज
  • खूनीपुर से एक मरीज
  • SSB से तीन मरीज
  • BRD Medical College कैम्पस से एक मरीज
  • साउथ जटेपुर से एक मरीज
  • सिविल लाईन से एक मरीज
  • आवास विकास कालोनी शाहपुर से एक मरीज
  • जेलरोड से एक मरीज
  • मोहद्दीपुर से एक मरीज
  • रायगंज बाजार से एक मरीज
  • तारामंडल से एक मरीज
  • अधियारी बाग निकट रेलवे लाइन से एक मरीज
  • धर्मपुर से एक मरीज
  • एल्मुनियम फैक्टरी एरिया के पिछे से एक मरीज
  • अहलदादपुर से चार मरीज
  • हमायुपुर से दो मरीज
  • लच्छीपुर से एक मरीज
  • गंगानगर निकट आरोग्य मंदिर से एक मरीज
  • पिपरसंडी, बेलघाट से एक मरीज
  • अराजी बसडीला, भटहट से एक मरीज
  • पीपीगंज, कैम्पियरगंज से एक मरीज
  • चरगांवा से एक मरीज
  • सोखहाना से दो मरीज
  • पिपराईच से तीन मरीज
  • तिनहवआ , पिपराईच से एक मरीज
  • अमवाबुजुर्ग , पिपराईच से एक मरीज
  • दुडई सरदारनगर से एक मरीज
  • रामपुर, सरदारनगर से एक मरीज
  • अन्य पांच मरीज

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1275 हो गयी है, जिसमें से 670 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 30 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 575 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *