गोरखपुर मे रोस्टर खत्म, कल से सप्ताह में 5 दिन रोजाना खुलेंगी दुकाने, डीएम ने दिया आदेश

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर के व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। मंगलवार से गोरखपुर जिला प्रशासन ने रोस्टर खत्म करने का फैसला किया है। यानी अब सभी तरह की दुकानें व प्रतिष्ठान रोजाना खुल सकेंगी। 

जनपद गोरखपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की दुकाने / प्रतिष्ठान (माल / रेडिमेड ट्रेड काम्प्लेक्स में स्थित दुकानों / प्रतिष्ठानी सहित) शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक खुलने / संचालित करने की अनुमति की जाती है।

विशेष निर्देश-

  1. मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग सम्बन्धी पूर्व आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

  1. दवा/कोरियर/पार्सल के होम डिलीवरी की प्रतिदिन अनुमति होगी।

3. मछली, मीट, अंडा/दूध/ सब्जी/ फल (होम डिलेवरी) की प्रतिदिन अनुमति होगी।

  1. रेस्टोरेन्ट, होटल प्रातः 10 बजे से रात्रि 09 बजे तक (शनिवार एवं रविवार) को छोडकर प्रतिदिन पैकिंग/डिलेवरी करने की अनुमति होगी।
  2. सभी मण्डियां की दुकानें यथावत खुली रहेंगी।

  1. थाना राजघाट, कोतवाली व तिवारीपुर एवं गोरखनाथ क्षेत्र में दिनांक 04.08.2020 तक पूर्णत्या लॉकडाउन अवधि में दुकानें बन्द रहेंगी।
  2. कन्टेनमेन्ट, बफर जोन में आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं के अतिरिक्त अन्य समस्त प्रकार की गतिविधियां प्रतिबन्धित होंगी।
  3. रात्रि-निषेधाज्ञा- सायं 0700 बजे से सुबह 07:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर)।
  4. समस्त सिनेमा हॉल जिम, तरण-ताल, मनोरजन पार्क थिएटर, बार और इस प्रकार के अन्य स्थान बन्द रहेंगे।

  1. मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाएगा। पुलिस टीमों/यूपी-12 द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा उपरोक्त व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायगा
  2. लॉक डाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 तथा भा०व०वि० की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

के. विजयेन्द्र पांडियन जिला मजिस्ट्रेट, गोरखपुर।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *