गोरखपुर : गोरखपुर के बेलघाट थाना के कुरी बाजार पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा डीजे बजाने से मना करने पर कुछ लोगो ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया । सोमवार की रात पथराव करने वाले 10 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
सभी आरोपियो के खिलाफ चौकी इंचार्ज केके सिंह की तहरीर पर लॉकडाउन के उल्लंघन, महामारी अधिनियम, पथराव, बलवा, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, सेवन सीएलए के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दे कि सोमवार की रात करीब नौ बजे कुरी बाजार पुलिस चौकी के बगल में काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। वहा पहुचकर चौकी इंचार्ज ने लोगो को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ डीजे बंद करने तथा सोसल डिस्टेंसींग का पालन करने की सलाह देकर वापस चले आए । इसके बाद भी लोग नहीं माने तो चौकी इंचार्ज दोबारा पहुंचे और डीजे बजा रहे रामचंदर को लेकर चौकी पर चले आ गये ।
इसके बाद काफी संख्या में लोग पुलिस चौकी पर पहुंचे और चौकी का घेराव शुरू कर दिया। पुलिस के काफी समझाने पर भी लोग नहीं माने और पुलिस चौकी पर पथराव शुरु कर दिया।
किसी प्रकार वहां मौजुद पुलिसकर्मीयो ने दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और चौकी इंचार्ज ने बेलघाट थानेदार बीबी राजभर को सूचना दी। सूचना पर थानेदार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और बवाल कर रहे दस लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया ।
#gorakhpurpolice ~ #PsBelghat
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) July 28, 2020
पुलिस चौकी कुरी बाजार पर पथरावं व तोड़-फोड़ करने के आरोप में 10 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
1. अजय कुमार
2. रंजीत
3. सतीश
4. आकाश
5. निखिल
6. मनोज
7. राजाराम
8. पिंटू
9. राजू
10. बैजनाथ@Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/l27dgJ9xsh
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़