गोरखपुर : पैडलेगंज से नौसढ़ तक प्रस्तावित जिले के पहला सिक्स लेन बनाने का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जायेगा, इस सिक्स लेन के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होने यह भी भरोसा दिलाया है कि जल्द और रकम जारी की जाएगी।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के ट्वीटर हेंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।
पैडलेगंज से नौसढ़ तक करीब 5.4 किमी लंबे सिक्स लेन (Road) के प्रस्ताव पर मंजुरी तो मार्च मे ही मिल गई थी, लेकिन देश और प्रदेश मे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसके कार्यो मे देरी हुई है ।
प्रस्ताव के अनुसार डिवाइडर के बीच से दोनों ओर 12.5 मीटर तक निर्माण कार्य होगा। सड़क के एक तरफ नाले का भी निर्माण होगा और आधे मीटर का डिवाइडर बनेगा। यानी लोगों को दोनों तरफ 12-12 मीटर सड़क मिलेगी।
सिक्स लेन बनाने के लिए करीब 28 मीटर चैड़ाई तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। सड़क के किनारे फुटपाथ भी बनेगा और उसी के नीचे अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाए जाएंगे। डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
बता दे कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नौसढ़ से पैडलेगंज तक के फोरलेन (Road) को सिक्स लेन बनाया जा रहा है।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़