लखनऊ : युपी की राजधानी लखनऊ मे अलास्का नामक रियल एस्टेट कंपनी बनाकर निवेशकों को हर महीने पांच प्रतिशत ब्याज देने का वादा कर 59 करोड़ रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है ।
बता दे कि मंगलवार को लखनऊ पुलिस द्वारा इस 59 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । अभी भी 6 लोग फरार बताये जा रहे है ।
मिली जानकारी के अनुसार यह ठग कम्पनी पांच प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से पैसा जमा करवाकर ठगी को अंजाम देती थी । इनका यह धंधा सुलतानपुर व रायबरेली से लेकर गुजरात के सूरत तक फैला हुआ है साथ ही दुबई तक इनके नेटवर्क है।
ये ठग निवेशकों को दुबई में बुर्ज खलीफा और मुंबई में कई बड़े रीयल स्टेट प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर ठगते थे। अलास्का रियल एस्टेट डेवलपर्स ने करीब 550 लोगों को अपना शिकार बनाया।
ठगी के कारोबार का मास्टरमाइंड और अलास्का कंपनी का प्रबंध निदेशक हरिओम अभी भी फरार है।
top real estate companies in india