गीडा के फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा, लाखों का सामान सीज

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर जिले के गीडा स्थित एक फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर लाखो का माल सीज कर दिया ।

गोरखपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेटएसडीएम सहजनवां अनुज मलिक के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने तहसीलदार सहजनवा के साथ गीडा के सेक्टर 13 में स्थित A S Food and bevarage पर छापेमारी की ।

शिकायत मिली थी कि गीडा सेक्टर 13 में संचालित A S Food and bevarage द्वारा राज्य के लिए जारी खाद्य लाइसेंस पर नेपाल के लिए मसाले बनाकर भेजे जाते हैं।

सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) प्रतिमा त्रिपाठी और तहसीलदार को मौके पर जाकर कार्रवाई का निर्देश दिया था। जब टीम पहुंची तो फैक्ट्री में 200 ग्राम के हल्दी पाउडर और 100 ग्राम के लाल मिर्च पाउडर के पैक किए हुए पैकेट मिले।

सभी पैकेट पर राज्य लाइसेंस नंबर छपा हुआ था, साथ ही फॉर नेपाल लिखा हुआ था। टीम ने पूरा माल सीज करते हुए जांच के लिए नमूने भी लिए।

संचालक को चेतावनी दी गई है कि वह केंद्रीय लाइसेंस प्राप्त करने तक संबंधित मसालों का फिर से निर्माण नहीं करेंगे।

टीम ने फैक्ट्री संचालक को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के साथ ही मौके से बरामद 8.60 क्विंटल हल्दी और 3.40 क्विंटल लाल मिर्च पाउडर सीज कर दिया। विभाग के मुताबिक, बाजार में इसकी कीमत करीब 1.01 लाख रुपये आंकी गई है।

Gida%2BGorakhpur

Gorakhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *