UPSSB Portal (upssb.in): 9 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रम को सम्मान और संबल कार्यक्रम upssb.in पोर्टल की शुरुआत किया। इसके साथ ही श्रम एवं सेवा योजन विभाग के श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता योजना के तरह अकाउंट में आर्थिक सहायता की व्यवस्था की और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रमिकों से संवाद किया। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और राज्य सरकार के इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप।
upssb.in Portal पर जाकर प्रदेश के सभी कामगार पंजीकरण कर सकते हैं, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान ही आसान है, इसके लिए आपको योगी सरकार द्वारा जारी www.upssb.in पर जाना होगा। अगर आप भी योगी सरकार के तरह से श्रमिको को मिलने वाले योजनाओ का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल को पुरा पढे। इसमें हमने UPSSB Portal Registration, UPSSB Portal Login, UPSSB Worker Registration Application Form PDF Download, UPSSB Worker Renewal Application और UPSSB Scheme Application से सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार से बताया है।
अगर आप upssb.in के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढे।
UPSSB Portal (upssb.in) Worker Registration and Login Online 2023
कोरोना के समय लॉकडाउन के वजह से बहुत सारे लोगो को आर्थीक तंगी को झेलना पडा है, इन सब को देखते हुए 9 जून को आपदा राहत योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों के खाते में 1-1 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए है। इसके साथ ही उन्होने एक पोर्टल भी शुरु किया जिसका नाम UPSSB Portal हैं जिसे उत्तर प्रदेश के सभी नागरीक https://upssb.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल को लांच करते हुवे उन्होने कहा कि इस बार असंगठित क्षेत्र के बहुत सारे कामगारो को इस योजना का लाभ नही मिल पाया है। अगर सभी कामगार सरकार द्वारा लांच पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाये तो उन्हे आगे जरुर सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पोर्टल को आप UP Kamgar Registration Portal के नाम से भी जान सकते हैं। अगर आप भी इस upssb.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपना पंजीकरण इस पोर्टल पर करा सकते हैं।
UPSSB Registration Online / upssb.in worker Registration Online
ऊपर दिए गए लिंक का उपयोग करके आप आसानी से पंजीकरण या लॉगिन कर करके योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं।
UPSSB Full Form in Hindi
दोस्तो upssb.in UPSSB का फुल फॉर्म (Full Form) Uttar Pradesh Social Security Board (UPSSB) होता है। जिसे हम हिंदी में उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के नाम से जानते हैं।
UP COVID RT PCR Lab Test Report Result Check, Download
UPSSB Helpline & Address Details
पता: कमरा नंबर – 752, 753, 754 7 वीं मंजिल इंदिरा भवन, हजरतगंज
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पिन – 226001 फोन नंबर: 0522-2977711
ऊपर दिया गया फोन नम्बर और पता ही UPSSB कार्यालय का अधिकारिक पता हैं।
विभाग का विजन (UPSSB)
- श्रम कानूनों के अंतर्गत देय राशि और अधिकारों को निश्चित करने के लिए सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध, सुरक्षित कार्य वातावरण और श्रम कानूनों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना।
- निवेश को बढ़ावा देने के लिए श्रम कानूनों के तहत ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंसिंग और रिटर्न जमा करना।
- श्रम कानूनों में सुधार और सरलीकरण।
upssb.in के मुख्य उद्देश्य / लक्ष्य
- कामगारों को कानून के तहत न्यूनतम मजदूरी, विनिश्चित मौद्रिक लाभ, अदायगी सुनिश्चित करना।
- श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना।
- श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना।
- बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी उन्मूलन, तथा उनका पुनर्वास के सुनिश्चित करना।
- दुर्घटना रहित, सुरक्षित तथा उत्पादक कार्य स्थलों को प्रोत्साहित करना व बढ़ावा देना।
UPSSB कर्मकार पंजियन के लिए आवश्यक निर्देश
आप अगर www.upssb.in portal पर पंजिकरण (upssb.in registration) करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए कुछ बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी है।
- कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 KB तक ही अपलोड कर सकते हैं, इसलिए आपको आवेदन से पहले ही फोटो को 50 KB का बना लेना है।
- इसके बाद आवेदक को Declaration Form डाउनलोड करना है, उसके बाद इस फॉर्म को भर कर अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे। अगर आप फॉर्म Download करना चाहते हैं तो Declaration Form पर क्लिक करे।
- आधारकार्ड और बैंक की डिटेल्स फॉर्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स ही फॉर्म में भरे।
- OTP वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे।
- फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखे।
- उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें। तभी आप इस स्कीम के लिए आप पात्र होंगे।
- आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से करें।
- ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा।
- ऑफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे में View Application से डाउनलोड होगा।
Important Links Related to UPSSB (upssb.in)
upssb.in worker Registration Online / UPSSB Registration Online
UPSSB Portal (upssb.in) related FAQ’s
UPSSB का अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
www.upssb.in ही UPSSB का अधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल है।
UPSSB क्या है, इसे हिंदी में क्या कहते हैं?
यह एक तरह का सरकारी बोर्ड हैं जिसे उत्तर प्र्देश सरकार द्वारा शुरु किया गया है। जिसे हम हिंदी में उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के नाम से जानते हैं।
UPSSB का Full Form क्या है?
Uttar Pradesh Social Security Board है।