गोरखपुर के अदालत रेस्टोरेंट पर पड़ा छापा, खराब चिकन और खराब तेल बरामद

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर शहर के कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने गुरुवार को फुड बिभाग के टीम के साथ छापेमारी की, जहा से खराब चिकन के साथ ही खराब तेल भी बरामद किया गया है ।

बता दे कि कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट के खिलाफ मिल रही शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने फुड बिभाग के टीम के साथ छापेमारी की, जिसके बाद यहा की खामिया सामने आयी ।

 छापेमारी के दौरान खराब चिकन और खराब तेल बरामद हुआ । मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खराब चिकन को डिस्ट्रॉय करवा दिया गया, खराब तेल और अन्य खराब सामग्री के नमूने को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Adalat Restaurant Gorakhpur

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो लोग जनता को खराब भोजन खिला रहे है वह अपनी आदत सुधार ले, जनता को ताजा भोजन दे नही तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

city Megistrate Abhinav 
Ranjan Srivastava

Gorakhpur News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *