गोरखपुर : गोरखपुर शहर के कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने गुरुवार को फुड बिभाग के टीम के साथ छापेमारी की, जहा से खराब चिकन के साथ ही खराब तेल भी बरामद किया गया है ।
बता दे कि कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट के खिलाफ मिल रही शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने फुड बिभाग के टीम के साथ छापेमारी की, जिसके बाद यहा की खामिया सामने आयी ।
छापेमारी के दौरान खराब चिकन और खराब तेल बरामद हुआ । मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खराब चिकन को डिस्ट्रॉय करवा दिया गया, खराब तेल और अन्य खराब सामग्री के नमूने को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो लोग जनता को खराब भोजन खिला रहे है वह अपनी आदत सुधार ले, जनता को ताजा भोजन दे नही तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
Gorakhpur News