गोरखपुर : गोरखपुरएम्स के 15 डॉक्टर सहित 40 कर्मी हुए क्वारंटीन, एम्स (AIIMS) के सीनियर डॉक्टर का ऋषिकेश में पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू हो गई है। एम्स के 15 से अधिक डॉक्टरों समेत 40 कर्मियों को क्वारंटीन होने की सलाह दी गई है। दो दिन स्वास्थ्य बाद स्वास्थ्य विभाग सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजेगा।
एम्स में कोरोना की एंट्री को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लॉकडाउन के कारण एम्स मे ओपीडी बंद हो गई थी । जिसके कारण एम्स बाहरी लोगों के लिए बंद था । इसके बाद भी कैंपस में डॉक्टर के संक्रमित होने से कई सवाल खड़े हो रहे है ।
मिली जानकारी के अनुसार एम्स के जिस सीनियर डॉक्टर की कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है, वह डाक्टर संस्थान में महत्वपूर्ण पद पर भी हैं। ऋषिकेश जाने से पहले वह एम्स में काफी लोगों के संपर्क में भी आए हैं। बताया जा रहा है कि उनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों के नमूने को स्वास्थ्य विभाग ने लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिए हैं।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एम्स के डॉक्टरों समेत 40 लोग क्वारंटीन किए गए हैं। इनके नमूने दो दिन बाद जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके अलावाव उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
गोलघर काली माता मंदिर की कहाँनी हिंदी मे
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़