गोरखपुर क्वारंटीन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पुलिस पर हुआ पथराव, गोरखपुर के सहजनवां के हड़हा सोनबसरा गांव के प्राथमिक विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है, इस गांव के क्वारंटीन सेंटर पर किसी तरह की सुविधा न होने का एक वीडियो वायरल हुआ था |
आपको बता दे की वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सहजनवां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक पुलिस टीम के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय मे बने क्वारंटीन सेंटर पर पहुंची। क्वारंटीन सेंटर में मौजूद युवको से पूछताछ करने लगी तभी इतने में ही कुछ लोग वहाँ आकर क्वारंटीन सेंटर के व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को उल्टा-सीधा बोलने लगे व गालियाँ भी देने लगे|
पुलिस के मना करने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया, इसके अलावां सहजनवां के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय की गाङी पर भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया, ईंट-पत्थर चलने के बाद वहां भारी संख्या में फोर्स बुलाई गई। जिसमे पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है|
उस युवक पर यह आरोप है कि उसने ने ही उस वीडियो को वायरल किया था। उस युवक सहित अन्य कई लोगो के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। आरोप यह है कि क्वारंटीन युवक को प्रधान व तहसील प्रशासन के द्वारा कोई सुविधा नही दी गई, जिसको लेकर गांव के क्वारंटीन युवक ने अपनी समस्या सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इस मामले मे सहजनवां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्या कहा –
वही सहजनवां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक ने बताया हङहा सोनबरसा में क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण करने गई थी। क्वारंटीन हुए लोगों के परिजनों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, साथ ही साथ पत्थरबाजों पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।