गोरखपुर : गोरखपुर शहर में रोस्टर को नजर-अंदाज कर दुकानो की खोलने की सुचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव बुधवार को ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने बलदेव प्लाजा पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान के बाहर खड़े दुकानदार से मोबाइल फोन खरीदने की बात की ।
मोबाइल ग्राहक समझकर दुकानदार ने शटर खोलकर उन्हे मोबाइल दिखाना शुरु कर दिया, सिटी मजिस्ट्रेट ने रोस्टर को नजर-अंदाज करने पर दुकानदार को जमकर डाटा और दुकान को भी सील करा दिया। दुकान सील होने से बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया और चोरी-छिपे दुकानें खोलने वाले सभी दूसरे दुकानदार भाग खड़े हुए।
बता दे कि सिटी मजिस्ट्रेट को सुचना मिली थी कि बल्देव प्लाजा मे दुकाने खुल रही है, जिस पर वे खुद जांच के लिए ग्राहक बन बल्देव प्लाजा पहुच गये, उन्होने देखा कि दुकानदार शटर गिराकर बाहर खड़े रहते हैं। जैसे ही कोई ग्राहक पहुंचता है, तो वे दुकान खोलकर मोबाइल फोन की बिक्री करते हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि किसी ने भी रोस्टर की अनदेखी कर दुकान खोली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बलदेव प्लाजा में मोबाइल फोन की दुकानें खुलने की शिकायत मिली थी। जांच में सही मिलने पर श्री कृष्णा कम्युनिकेशन नामक दुकान सील कर दी गई।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़