गोरखपुर में कोका-कोला लगाएगा बॉटलिंग प्‍लांट, हजारो लोगो को मिलेगा रोजगार

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में कोका-कोला (Coca-Cola) का बॉटलिंग प्लांट स्थापित होगा । बाहरी निवेश को लेकर यह गोरखपुर के गीडा के लिए बहुत ही अच्छी खबर है ।

बता दे कि 50 करोड़ की लागत से यहां क्रॉकरी की फैक्ट्री लगेगी, साथ ही 200 करोड़ के निवेश से सॉफ्ट ड्रिंक कोला कोला के बॉटलिंग प्लांट का भी यहां प्रस्ताव है। जहा क्रॉकरी फैक्ट्री के लिए तीन एकड़ जमीन तो वहीं बॉटलिंग प्लांट के लिए 32 एकड़ जमीन की डिमांड गीडा सीईओ के पास आई है।

इन दोनों फैक्ट्रियों को जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इन दोनों यूनिट की स्थापना से गोरखपुर के हजारो से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

बता दे कि MNC Coca Cola के डिमांड पर भीटी रावत में 32 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने जमीन देख ली है और गीडा के सीईओ से मुलाकात भी कर चुके हैं। कंपनी प्लांट लगाने की सहमति के बाद जमीन की कीमत को लेकर बातचीत कर रही है। 

Coca Cola Plant
गोरखपुर में कोका-कोला लगाएगा बॉटलिंग प्‍लांट, हजारो लोगो को मिलेगा रोजगार 2

गीडा क्षेत्र में बाहर की कंपनियों प्लांट लगाने को लेकर संपर्क में हैं। कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट लगभग फाइनल हो गया है। भीटी रावत में जमीन देने का प्रस्ताव दिया गया है। क्रॉकरी फैक्ट्री को लेकर भी प्रस्ताव मिला है। गीडा ने जमीन का विज्ञापन निकाला है। प्रबंधन से आवेदन के लिए कहा गया है। 
संजीव रंजन, सीईओ, गीडा 

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *