दिल्ली मुंबई हैदराबाद के लिए इस दिन से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नही खुलेगा इस असमंजस के बीच विमानन कंपनियों ने गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
बुधवार को एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी की अध्यक्षता में एयरपोर्ट अथॉरटी ने गोरखपुर से विमान सेवा संचालित करने वाली तीनों कंपनियों इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया के स्थानीय अफसरों के साथ बैठक कर उड़ान शुरू करने को लेकर तैयारियां जांचीं।
एयरपोर्ट अथॉरटी और विमान कंपनियों के अफसरों का कहना है कि उड़ान शुरू करने को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई दिशा निर्देश नहीं जारी हुए हैं। विमान कंपनिया अपनी तैयारी बना रही है , लेकिन आपको बता दे अगर लाकडाउन बढ़ा तो टिकट कैंसिल कर दी जाएगी।
एयर इंडिया ने अपनी उड़ानें 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है लेकिन एयरलाइंस एयर 15 अप्रैल से बुकिंग कर रही है। इंडिगो ने प्रयागराज और कोलकाता के लिए अभी बुकिंग नहीं शुरू की है, लेकिन दिल्ली और हैदराबाद के लिए टिकटों की बुकिंग कर रही है।
गोविंद ( इंडिगो मैनेजर ) का कहना है कि दोनों ही जगहों की फ्लाइटों की ज्यादातर सीटें फुल हो गई हैं। विशेषकर दिल्ली से हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली। इसी तरह स्पाइसजेट की भी दिल्ली और मुंबई और एयरलाइंस एयर की फ्लाइट की तकरीबन सभी सीटें फुल हो गई हैं।
नोट – 14 अप्रैल के बाद अगर लाकडाउन नही खुलता है तो बुक की गई टिकट कैंसिल कर दी जाएगी
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।