Delhi Oxygen Cylinder Scheme Apply, Register Online & get Home Delivery 2023

You Can Rate this Post 5 Star post

Delhi Govt Announces Scheme for Oxygen Cylinder home delivery in all over Delhi, The Government of Delhi launched portal oxygen.jantasamvad.org where you can Apply Online for oxygen Home Delivery. Delhi Govt Announces Scheme for Oxygen Cylinder home delivery, portal launched, Book Oxygen Cylinder Refilling @jantasmvad portal

Delhi Oxygen Cylinder Home Delivery Apply Online: COVID Infection यानि कोरोना संक्रमण पुरे देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है, इस संक्रमण के कारण बहुत सारे लोग प्रभावित हो रहे हैं। जो लोग इस संक्रमण से प्रभावित है, उनमें से ज्यादातर लोगो को Oxygen Level Low होने की समस्या हो रही है। सही समय पर आक्सीजन न मिलने से बहुत सारे लोगो की मौत भी हो जा रही है।

सही समय पर आक्सीजन न मौजुद होने के वजह से बहुत सारे लोगो की मौत रोज हो रही है, इस समस्या को देखते हुए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशित केंद्र सरकार ने दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदान किया है। इसके बाद दिल्ली सरकार अब COVID रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने के लिए पुरी तरह से तैयार है।

दिल्ली सरकार द्वारा एक नई योजना के अनुसार, मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी उनके घर तक किया जायेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि अब Oxygen की कमी से दिल्ली में मौते नही होंगी, अब मरीजो तक सही समय पर आक्सीजन उप्लब्ध कराया जायेगा। Delhi Oxygen Home Delivery को सुचारू रुप से चलाने के लिए सरकार ने oxygen.jantasamvad.org नामक पोर्टल शुरु किया है।

इस पोर्टल पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना है, उसके बाद आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को कोविड से संक्रमित है, उसके लिए Oxygen Home Delivery in Delhi के लिए आग्रह सरकार से कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट को https://oxygen.jantasamvad.org/ पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।

Delhi Oxygen Cylinder Home Delivery Apply Online 2023

दिल्ली में घर पर इलाज करा रहे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) और रीफिलिंग मुहैया कराने के लिए नए सिस्टम की शुरुआत की गई है। इस सिस्टम के तहत जो मरीज Home Isolation में हैं और उन्हे ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की आवश्यकता है, उन्हे सरकार द्वारा Oxygen Cylinder Home Delivery कराया जायेगा। Delhi Oxygen Cylinder Home Delivery Scheme को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी जिला अधिकारियो को दी गयी है। दिल्ली सरकार द्वारा https://oxygen.jantasamvad.org/ शुरु किया गया है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की ऑनलाइन बुकिंग या फिर रीफिलिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। वेबसाइट पर बताया गया है कि इस सिस्टम का उपयोग कर नागरिक ऑनलाइन Oxygen Cylinder Booking and Home Delivery in Delhi करा सकेंगे।

देश की राजधानी दिल्ली में Oxygen & Hospitals को लेकर मरीजो को काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार का यह Delhi Oxygen Booking & Home Delivery Website के मदद से लोगो को काफी सहायता मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में सरकार ने दिल्ली कोरोना ऐप (Delhi Corona App) पर अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन की जानकारी भी दिखानी शुरु की है।

दिल्ली सरकार अब COVID रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने के लिए तैयार है। दिल्ली सरकार द्वारा एक नई योजना के अनुसार, मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। इससे संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई। जिसे आप देख सकते हैं:-

Delhi Oxygen Cylinder Booking Online

How to Apply Online for Oxygen Cylinder in Delhi | Register @ oxygen.jantasamvad.org

कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए और दिल्ली के अस्पतालों में बिगड़ते हालातों के बीच केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, होम आइसोलेशन में जिन कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, घर बैठे दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट, वैध फोटो पहचान पत्र, आधार नंबर और डिटेल्स देना होगा।

oxygen.jantasamvad.org

दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • Delhi Oxygen Cylinder Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको https://oxygen.jantasamvad.org/ पर जाना है।
  • वेबसाइट पर पहुचते ही, आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में पुछे गये सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपसे Documents Upload करने के लिए कहा जायेगा, आपको मांगे गये सभी जरुरी दस्तावेजो जैसे आधार कार्ड, या कोई वैध फोटो आईडी, कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, सीटी स्कैन वगैरह डॉक्यूमेंट सब्मिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके द्वारा दिए गये मोबाइल पर एक OTP आयेगा, जो आपको फॉर्म में भरना है।
  • इसके बाद Verify के बटन पर क्लिक करना है।
  • ऑक्सीजन के लिए सब्मिट किए गए ऑनलाइन आवेदनों की जांच की जाएगी, इसके लिए संबंधित DM यानी जिलाधिकारी कर्मियों की ड्यूटी लगाएंगे।
  • डीएम ही मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाले डिपो और डीलर की पहचान करेंगे। ये डीलर मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाएंगे. ऐसे मरीजों को किसी भी स्थिति में प्लांट तक जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • डीलर्स रोज सिलेंडर तय किए गए प्लांट पर रीफिल करवा सकें, ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डीएम की ही रहेगी।
  • Oxygen की एवलेबलिटी के आधार पर डीएम कार्यालय की ओर से दिन, तारीख, समय और जगह के साथ पास जारी किया जाएगा, ताकि प्लांट या डिपो पर ऑक्सीजन सिलेंडर ​दिया जा सके या ​रिफिलिंग की जा सके।
  • ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई बिना पार्शियेलिटी के जरूरतमंदों को की जा सके, यह जिम्मेदारी डीएम की होगी। इसके साथ ही नॉन कोविड अस्पतालों, एंबुलेंस वगैरह को भी इसकी सप्लाई सही तरह से करवाने की जिम्मेदारी डीएम की होगी।

How to Check Status of Oxygen Cylinder Requirement Application Online in Delhi

अगर आपको Oxygen Cylinder की जरुरत है, और आपने दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए, अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Oxygen Cylinder Home Delivery Application Form भरा है तो आप अपने अप्लिकेशन का स्टेट्स भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • Oxygen Cylinder Home Delivery Application Form Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार द्वारा जारी पोर्टल (https://oxygen.jantasamvad.org/) पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको एक Status Check का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहा आपसे Application Number या Ref. No. मांगा जायेगा, यह नम्बर ऑनलाइन करने के बाद आपको प्राप्त हुआ होगा।
  • इस नम्बर को दर्ज करने के बाद आपको check Status के बटन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करके आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Who is Eligible for Oxygen Cylinder Home Delivery in Delhi

5 मई 2021 को जारी सरकार के आदेश के अनुसार, सरकार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए निम्न योग्य होंगे:-

  • Individuals
  • Hospitals
  • Nursing Homes
  • Ambulances

Documents Required for Oxygen cylinder Home Delivery in Delhi

अगर आपको Oxygen Cylinder Home Delivery की जरुरत है तो आपको निचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेजो को ऑनलाइन आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड करना होगा, तभी आपको Oxygen Cylinder मौजुद कराया जायेगा। चलिए जानते हैं कौन कौन से दस्तावेज जरुरी हैं।

  • Valid Photo ID Card
  • Aadhaar Details
  • Covid Positive Report
  • CT Scan Report
  • Mobile Number
  • Address Proof

आपको इन सभी जरुरी दस्तावेजो को ऑनलाइन आवेदन करते समय पोर्टल पर अपलोड करना बेहद जरुरी है।

दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर होम डिलीवरी ऑनलाइन आवेदन के फाय्दे

  • एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया समेत कई विशेषज्ञ ये बता चुके हैं कि कोरोना के सभी मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन यानी घर पर सबसे अलग रहते हुए भी ठीक हो सकते हैं। ऑक्‍सीजन सैचुरेशन लेवल गिरने के बाद उन्‍हें यदि घर पर ही ऑक्‍सीजन सिलेंडर उपलब्‍ध करा दिया जाए तो अस्‍पतालाें की भीड़ को कम किया जा सकता है और मरीजों की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मरीजो को घर पर ऑक्सीजन उपल्बध हो जायेगा, तो उन्हे बार-बार अस्पतालो के चक्कर नही लगाने होंगे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।
  • इसके माध्य्म से मरीजो तक सही समय पर ऑक्सीजन मौजुद हो जायेगा, जिससे मरीजो के स्वास्थय में सुधार आयेगा और मौत की दरे कम होंगी।
  • पहले ऑक्सीजन के नाम पर मरीजो से ज्यादा पैसे लिये जा रहे थे, लेकिन अब ऑक्सीजन के कालाबाजारी पर रोक लग जायेगी।
  • इस पोर्टल के बहुत सारे फाय्दे हैं, इस पोर्टल के शुरु होने से अब मरीजो को काफी राहत मिलेगी।

oxygen.jantasamvad.org

1New Delhi – नई दिल्ली
2North Delhi – नार्थ दिल्ली
3North West Delhi – नार्थ वेस्ट दिल्ली
4West Delhi – वेस्ट दिल्ली
5South West Delhi – साउथ वेस्ट दिल्ली
6South Delhi – साउथ दिल्ली
7South East Delhi – साउथ ईस्ट दिल्ली
8Central Delhi – सेन्ट्रल दिल्ली
9North East Delhi – नार्थ ईस्ट दिल्ली
10Shahdara – शाहदरा
11East Delhi – ईस्ट दिल्ली
  • https://oxygen.jantasamvad.org
  • https //oxygen.jantasamvad.org
  • http://oxygen.jantasamvad.org
  • oxygen.jantasamvad.org
  • jantasamvad.org
  • oxygen.jantasamvad
  • oxygen jantasamvad.org
  • https://oxygen jantasamvad.org

दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर होम डिलीवरी योजना क्या है?

दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर डिलीवरी योजना के तहत दिल्ली सरकार जरुरतमंद लोगो तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुचायेगी, जिससे मरीज घर पर ही ठीक हो सके।

Delhi Oxygen Cylinder Booking Website Link?

https://oxygen.jantasamvad.org

पोर्टल पर मरीजो को कौन से दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता है?

कोविद पॉजिटिव रिपोर्ट, सीटी स्कैन रिपोर्ट और आधार कार्ड और आईडी कार्ड जैसे दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।

क्या ऑक्सीजन सिलेंडर को घर पहुंचाने के लिए आवेदक को कोई शुल्क देने की आवश्यकता है?

नहीं, कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह नि: शुल्क है।

क्या आवेदन जमा करने का मतलब ऑक्सीजन की गारंटी है?

नहीं, कोई गारंटी नहीं है। आवेदन जमा होने के बाद, इसकी समीक्षा संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएगी जो अंतिम निर्णय लेगा। आवेदक अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

Delhi Oxygen Cylinder Home Delivery Apply Online कैसे करे?

Delhi Oxygen Cylinder Home Delivery Apply Online करने के लिए आपको https://oxygen.jantasamvad.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।