देवरिया : देवरिया जिले मे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, बीते दिन सोमवार को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती दो कोरोना पाजिटिव मरीज और एक संदिग्ध की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मृतक पहला रामनिवास (22) गौरी बाजार क्षेत्र के सवना लक्षमण गांव, दुसरा विनोद (55) निवासी बैतालपुर और संदिग्ध लवकुश (40) सरया क्षेत्र भाटपार की मौत हो गयी ।
इस मामले मे सीएमओ आलोक पाण्डेय ने बताया की दो कोरोना पाजिटिव एवं एक संदिग्ध की मौत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को हुई हैं।
चारों का शव कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सील पैक कर परिजनों को दिया गया था, कोरोना पाजिटिव मरीजो की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी मे गोरखपुर-देवरिया बॉर्डर पर स्थित मझना नाला के किनारे कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल,खंड विकास अधिकारी सुमित यादव और अन्य कई प्रशासनिक लोग मौजुद रहे ।