“Dil Se Thank You” यह हैसटैग पुरे सोशल मिडिया पर खुब छाया हुआ है , वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां पुरी दुनिया परेशान है , वही अपना देश भी इस वायरस के प्रकोप से अछूता नहीं है ।
कोरोना वायरस के इस प्रकोप से बचने के लिए देश मे लाकडाउन लगाया गया है , सभी लोग अपने – अपने घरो मे है , लेकिन फिर भी रचनात्मक कार्यों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है । सोशल मीडिया में इन दिनो गोरखपुर के नन्हे कलाकारों द्वारा गाए गए गीत “Dil Se Thank You” चर्चा का विषय बना हुआ है । इस गीत को कंपोज किया है आभास अनुराग सुमन ,गाया है आर्नव अनुराग और दीप्ति अनुराग, गीत बेचन सिंह पटेल, कैमरा सुनील पटेल ।
आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें कूड़ाघाट आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले आभास (14) ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के होल्डर है तो इनके छोटे भाई आर्नव अनुराग (10) ने थिएटर व फिल्मों में काम कर अच्छी पहचान बनाई है, तो अनुराग सुमन के नाम भी कई ख्याति जुड़ा हुआ है।
अपने देश के मशहूर हरफनमौला गायक किशोर दा के फैन और उनके गीतों को गाने के कारण गोरखपुर में किशोर कुमार के नाम से जाने जाते हैं और इनको दिल्ली दूरदर्शन से सम्मानित भी किया गया है।
दीप्ति अनुराग भी थिएटर से जुड़कर शहर में एक अलग मुकाम हासिल की है । हम ए कह सकते हैं कि पूरा परिवार कला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और इस लाकडाउन में घर के अंदर रहकर “Dil Se Thank You” गीत तैयार हुआ तथा आज सोशल मीडिया में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर तरफ इस गीत की तारीफ हो रही है। ऐसे में बच्चों का मेहनत व संगीत के तरफ लगन साफ दिख रहा है।
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने Dil Se Thank You के इस मुहिम की शुरुवात की
इस मुहिम की शुरुआत की थी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने #DilSeThankYou इसी के सपोर्ट में यह गाना बनाया गया है । बॉलीवुड के जाने माने कलाकार इस मुहिम के साथ हैं।
इस कड़ी में गोरखपुर के नन्हे कलाकारों ने अपने गीत के माध्यम से इस मुहिम को सपोर्ट किया है। इसके वीडियो में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाएं और साथ ही उन तमाम लोगों को धन्यवाद दिया गया है जो इस महामारी में कर्म योद्धा बनकर काम कर रहे हैं।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।