DRDO Multi Tasking MTS – अगर आप छात्र या फिर छात्रा है और Sarkari Naukri की तैयारी करते है तो आपके लिए DRDO के तरफ से खुशखबरी है क्युकि DRDO Multi Tasking MTS के लिए भर्ती निकाला है ।
Defence Research and Development Organization ( DRDO ) ने Multi Tasking Staff ( MTS ) जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘सी’, नॉन-गैजेटेड और मिनिस्ट्रियल के रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाला है ।
अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है और आपके पास इस आवेदन के लिए योगय्ता है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन 23 दिसंबर, 2019 से कर सकेंगे ।
इन सभी पदो पर आवेदन 23 दिसम्बर 2019 से शुरु होगी और 23 जनवरी 2020 के पहले ही आपको इन भर्ती के लिए आवेदन भर लेना है , क्युकि 23 जनवरी 2020 के बाद इन पदो पर आवेदन बंद कर दिये जायेंगे ।
आवेदन और चयन की पुरी प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिक्ल को पुरा पढ़िये ।
Vacancy Details :-
DRDO Multi Tasking Staff (MTS) – 1817 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिये , या फिर आवेदक ITI पास होना चाहिये ।
उम्र सीमा – ( Age Limit ) :-
इन पदो पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से कम नही होनी चाहिये और 25 साल से ज्यादा उम्र वाले इन पदो पर आवेदन नही कर सकते है । आरक्षित वर्ग के आवेदको को भारत सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Important Dates –
आवेदन शुरु – 23 दिसम्बर 2019
आवेदन की अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2020
Application / Form Fee –
General / OBC / EWS : 100 /-
SC / ST / PH : 0/-
Debit Card, Credit Card, Net Banking, E Challan की मदद से आप Application fee का भुगतान कर सकते है ।
Pay Scale –
Pay matrix Level-1 (Rs 18000-56900) as per 7th CPC Pay Matrix
Selection Process :-
इन पदो पर चयन CBT ( Computer Based Test ) के आधार पर किया जायेगा , इसमे दो चरणो मे परीक्षा टायर I और टायर II दो चरणों में आयोजित की जाएगी | जो आवेदक टायर I मे पास होंगे वही टायर II के लिए जायेंगे , इस परीक्षा मे Negative Marking नही है ।
अगर आपको यह आर्टिक्ल अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करियेगा ।