DDU के छात्रों के एक अच्छी खुशखबरी सामने आयी है , आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे , गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी घर बैठे अपनी तैयारी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार से ई-पाठशाला शुरू करा दी। वेबसाइट के विशेष पृष्ठ पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा तैयार किये गए ई-कंटेंट विद्यार्थियों के लिए सुलभ कराए गए हैं। इसमें पाठ्य सामग्रियों के अलावा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी शामिल है।
विश्वविद्यालय के ई-पाठशाला एवं नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन ट्रू आईसीटी के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह के आह्वान पर शिक्षकों ने 50 घंटे से कम समय में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पाठ्य सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट ddugu.ac.in पर सूचना भी लगा दी गई है।
विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी सीधे इस DDU-Website-E-pathshala लिंक पर क्लिक करके भी इस विशेष पृष्ठ पर जा सकते हैं । फिलहाल इस पृष्ठ पर स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर के साथ-साथ प्री पीएचडी कोर्स वर्क से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगातार ऐसी सामग्री तैयार की जा रही है जिसे वेबसाइट पर नियमित तौर पर अपलोड किया जाता रहेगा।
पाठ्य सामग्री डाउनलोड भी कर सकते हैं
DDU के छात्रों के लिए प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी ने पीयरसन के सहयोग से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक वेब लिंक उपलब्ध कराया है जिस पर जाकर विद्यार्थी 40,000 से ज्यादा उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री का अध्ययन कर सकते और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।