गोरखपुर : गोरखपुर से भटनी होकर वाराणसी रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनो का संचालन शुरु हो गया है, सोमवार को गोरखपुर-वाराणसी रेलमार्ग पर दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई गई। अब इस रूट की सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएंगी।
सोमवार को 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन गोरखपुर-वाराणसी रेलमार्ग पर दौड़ी ।
बता दे कि 10 अगस्त को रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल मार्ग पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रॉयल और रेल लाइन का निरीक्षण किया था। सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनो का संचालन शुरु हो गया है ।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल वाराणसी से सुबह 3.20 बजे रवाना होकर 8.00 बजे गोरखपुर पहुंची। लोको पायलट चन्द्र भूषण और मुख्य लोको निरीक्षक विक्रम इस ट्रेन को लेकर भटनी-देवरिया के रास्ते गोरखपुर पहुंचीं।