अब बिना KYC फार्म भरें, नही जमा कर पायेंगे बिजली बिल

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : अब बिना KYC फार्म भरे आप अपना बिजली का बिल जमा नही कर सकते है । बता दे कि पावर कारपोरेशन ने अब अपने बिजली उपभोक्ताओं के लिए KYC (Know Your Customer) अनिवार्य कर दिया है। 

बिजली विभाग ने पिछले महीने से ही KYC फार्म भरने का कार्य शुरु कर दिया था लेकिन अभी तक केवल 30 हजार उपभोक्ताओं ने KYC फार्म भरी है । लेकिन इस महीने से उपभोक्ताओं के फार्म भरने के बाद ही बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी।

बिलिंग करने वाले मीटर रीडरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि मीटर रीडिंग करते समय वे उपभोक्ता का केवाईसी फार्म अनिवार्य रूप से भरेंगे। इसके बाद ही बिल बनाकर उपभोक्ताओं को मुहैया कराएंगे। कॉरपोरेशन ने शहरी क्षेत्र के 1.75 लाख उपभोक्ताओं की केवाईसी डेटा हर हाल में 30 जुलाई तक तैयार करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया है।

KYC Form भरने से क्या होगा फायदा

केवाईसी अपडेट होने से उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल, वाट्सएप या ई-मेल पर हर महीने बिजली बिल आसानी से प्राप्त हो जायेगा । सिस्टम में मोबाइल व आधार नम्बर दर्ज होने से उपभोक्ताओं को SMS Alert भेजा जा सकेगा। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत होती है कि उन्हें समय से बिजली बिल नहीं मिलता, जिसकी वजह से उनका कनेक्शन डिफाल्टर श्रेणी में चला जाता है। साथ ही समय पर बिल भुगातन करने पर मिलने वाली छूट से भी वे वंचित रह जाते है ।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *