देवरिया : देवरिया में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरिज , अब देवरिया जिले मे कुल संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है । देवरिया मे भी कोरोना संक्रमितो की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, आप घरो मे ही रहे ज्यादा बाहर ना निकले तभी आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा ।
मंगलवार को चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये चारों भी मुम्बई से लौटे हैं। इसमें जिनमे से तीन बैतालपुर के रनियहवा गांव और एक देसही के घोठा रसूलपुर का रहने वाला है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 22 हो गई है साथ ही 2 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है ।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि सोमवार देर रात भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी पुष्टी डीएम अमित किशोर ने की है। सोमवार को मिले संक्रमितों में बढ़या बुजुर्ग के दो, धनौती खुर्द का एक, मलवाबर गांव और बसडिला के एक-एक मरीज शामिल हैं।