गोरखपुर : 80 दिन बाद आज यानि सोमवार को गोरखनाथ मंदिर का कपाट खोला गया, कपाट खुलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की ।महीनो बाद आज देशभर के धर्मस्थल खुल रहे हैं, आज से मठ मंदिरों में भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान सीएम योगी ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया। गोरखनाथ मंदिर को सुंदर तरीके से आकर्षक फूलों से सजाया गया। आपको बता दे कि कई जगहों पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है ।
मंदिर के मुख्य द्वार पर लगेज स्कैनर मशीने लगाई गई हैं। सभी को हिदायत दी गई है कि मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन कराये साथ ही उन्हें सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाए। मंदिर के सभी पुजारी भी मास्क लगा कर ही पूजा-अर्चना करेंगे ।
मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी जी ने बताया कि ऐसे सभी स्थल जहां श्रद्धालुओं का आवागमन हो सकता है, उस स्थान पर सैनेटाइजर कराया जा रहा है। यह काम रोजाना चलेगा, देव प्रतिमा, पुजारी, मंदिर का घंटा को स्पर्श करना प्रतिबंधित है।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़