गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 26 जुलाई रविवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 1582 हो गयी है । 24 घन्टे में 2 नए मौत के साथ मृतकों की संख्या 39 हो गई हैं।
आज मिले मरीजो मे से :-
सदर – 32
- विकास नगर से एक मरीज
- सहारा स्टेट से एक मरीज
- बेतियाहाता से दो मरीज
- रामनगर से एक मरीज
- शाहपुर से दो मरीज
- हसनगंज से एक मरीज
- बशारतपुर से एक मरीज
- तारामंडल से एक मरीज
- गोरखनाथ से दो मरीज
- हड़हवा फाटक से एक मरीज
- कूड़ाघाट से तीन मरीज
- मोहद्दीपुर से तीन मरीज
- रुस्तरपुर से दो मरीज
- तुर्कमानपुर से एक मरीज
- बिछिया से एक मरीज
- गोपालपुर से एक मरीज
- इस्माइलपुर से दो मरीज
- गीता वाटिका से एक मरीज
- आर्यनगर से एक मरीज
- गीता प्रेस से एक मरीज
- अस्थाई कारागार से एक मरीज
- रेलवे चिकित्सालय से एक मरीज
- हमायुपुर से एक मरीज
चरगांवा – 1 – BRD से एक मरीज
गोला – 02
- पुरवा बाजार से एक मरीज
- चिकनिया से एक मरीज
कौङीराम भौवापार – 01
पिपरौली – 03
- भरवलिया बुजुर्ग से दो मरीज
- बहरामपुर से एक मरीज
अन्य 3 मरीज़
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1582 हो गयी है, जिसमें से 751 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 39 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 792 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़