गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना के मामलो मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 24 जुलाई शुक्रवार देर शाम को आये कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
बता दे कि पिछले 24 घंटो में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है, जिले मे अब तक 35 लोगो की मौत हो चुकी है ।
आज मिले मरीजो मे से :-
- बसंतपुर से चार मरीज
- लालडिग्गी से एक मरीज
- इलाहीबाग से एक मरीज
- अलीनगर से एक मरीज
- तहसील सदर से दो मरीज
- सूरजकुंड से दो मरीज
- मोहद्दीपुर से दो मरीज
- पुलिस लाइन से एक मरीज
- तारामंडल से दो मरीज
- जयंतीपुर से पांच मरीज
- खुर्रमपुर से नौ मरीज
- राजगंज उत्तरी से एक मरीज
- इंडसइंड बैंक तीन मरीज
- अलहदादपुर से एक मरीज
- जनपद न्यायालय से दो मरीज
- रेलवे कॉलोनी रामगढ़ ताल से चार मरीज
- इस्माइलपुर से दो मरीज
- साहबगंज से एक मरीज
- सदर से दो मरीज
- मिर्ज़ापुर से एक मरीज
- जफरा बाजार से एक मरीज
- शाहमरूफ़ से एक मरीज
- कैंट थाना से एक मरीज
- कैंट थाना से एक मरीज
- सिविल लाइन से एक मरीज
- बसंत विहार कॉलोनी से एक मरीज
- एस के लाल क्लीनिक से दो मरीज
- राम जानकी नगर से एक मरीज
- माया बाजार से एक मरीज
- राप्ती नगर फेज 3 से एक मरीज
- वृंदावन कॉलोनी से एक मरीज
- नथमलपुर से एक मरीज
- बरगदवां से एक मरीज
- विशुनपुर से एक मरीज
- चिलुआताल से एक मरीज
- जंगल बहादुर अली शाह से एक मरीज
- बांसगांव कस्बा से चार मरीज
- खोराबार से एक मरीज
- एकला बाजार, पिपरौली से एक मरीज
- गीडा से एक मरीज
- जोगिया कोयल से तीन मरीज
- सहजनवा से एक मरीज
- अन्य पांच मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1430 हो गयी है, जिसमें से 740 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 35 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 655 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।’
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़