गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 27 जुलाई सोमवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 88 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 1670 हो गयी है । 24 घन्टे में एक नए मौत के साथ मृतकों की संख्या 40 हो गई हैं।
आज मिले मरीजो मे से :-
सदर-68
- हुमायूंपुर- 10,
- इस्माइलपुर-04,
- दिलेजाकपुर-04,
- गोरखनाथ-03,
- पुलिस लाईन-02,
- रोडवेज-10,
- सूरजकुण्ड-02,
- मिर्जापुर-04,
- बड़गो-02,
- बशारतपुर-01.
- शांति नगर-01,
- बिलंदपुर-01,
- शास्त्री नगर-01,
- बेतियाहाता-03,
- दाउदपुर-01,
- सहारा स्टेट-01,
- न्यू सूर्या कालोनी-01,
- निकट विष्णु मंदिर-01,
- बैंक रोड 01,
- जटा शंकर-01,
- गोलघर-01,
- शाहमारूफ-01,
- बसंतपुर-03,
- धर्मशाला बाजार-05,
- रामजानकी नगर-01
- मेहदरिया-02,
- राजघाट-01
चरगांवा-05
- झुगिया बाजार-01,
- खजांची चौराहा-01,
- मेडिकल रोड-02
रुद्रपुर , खजनी- 01
भैंसहीं नरेश,बांसगांव -01
खोरिया भीटी, पिपरौली -01
सहजनवा-02
- वार्ड नं. 13- 01,
- वार्ड नं. 8- 01
सरदार नगर- 01
पहाड्पुर, उरूवा- 01
अन्य-08
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1670 हो गयी है, जिसमें से 766 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 40 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 824 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़