गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात हड़कंप मच गया ।
कंट्रोल रूम में सूचना आते ही डॉग व बम स्क्वाड के साथ एसपी सिटी डा. कौस्तुभ व सीओ गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए।
बता दे कि मौके पर पहुंचे एसपी सिटी व सीओ गोरखनाथ ने पूरे परिसर की सघन तलाशी कराई लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले युवक के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह बांसगांव इलाके का रहने वाला है। परिवार के लोग उसे मानसिक रोगी बता रहे हैं।
सूचना देने वाले को बताया जा रहाा मानसिक रोगी
छानबीन करने पर पता चला कि बांसगांव के बेदौली बाबू गांव निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर गोरखनाथ मंदिर में आतंकवादी घूसने की सूचना दी थी।
पुलिस घर पहुंची तो शिवेंद्र नहीं मिला। पिता सुनील सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रोगी है। पिछले 10 साल से केजीएमयू लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है।