गोरखपुर : गोरखपुर जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह की प्रापर्टी कुर्क होगी, गोरखपुर डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
बता दे कि इस समय सुधीर सिंह पिपरौली ब्लाक का प्रमुख है, उस पर कुल 33 केस दर्ज है । शहर के शाहपुर, देहात क्षेत्र के सहजनवां व गीडा क्षेत्र में पत्नी और उसके नाम से करीब 10 करोड़ की संपत्ति है।
HDFC Bank के अधिकारियों को पत्र लिख डीएम ने सुधीर की पत्नी के खाते से लेनदेन पर रोक लगाने को कहा है।
शाहपुर, देहात क्षेत्र के सहजनवा व गीडा क्षेत्र में पत्नी और सुधीर के नाम से करीब 10 करोड़ की संपत्ति बताई जा रही है, जो सूची तैयार हुई है उसमे माफिया सुधीर के पास आठ मालवाहक कंटेनर, दो चार पहिया गाड़ी, शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्टी व गीडा के कालेसर में मकान, तीन बीघा जमीन है।
माफिया के संपत्ति की सूची तैयार होने के बाद जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने RTO, रजिस्ट्रार को विक्रय पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। डीएम ने सहजनवा, गीडा व शाहपुर थानेदार को माफिया के सभी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मकान सील करने का आदेश दिया है।
पुलिस की रिपोर्ट पर सुधीर सिंह की सम्पत्ति की कुर्की के आदेश कर दिए गए हैं। बैंक को खाते से लेनदेन पर रोक लगाने के लिए कह दिया गया है। जिले में जहां भी मकान हैं वह भी सील होंगे।
– के. विजयेन्द्र पाण्डियन, जिलाधिकारी