गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, आज यानि बुधवार शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे गोरखपुर जिले मे 11 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 193 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से
- बेतियाहाता मे एक
- आदित्यनगर मे एक
- नायक आपर्टमेंट मे दो
- पिपरौली मे तीन
- कौड़ीराम मे एक
- गोला मे एक
- सरदार नगर मे एक
- गीतावाटिका मे एक
इन मरिजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 193 हो गयी है, जिसमें से 113 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 8 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 72 पॉजिटिव मरीजों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल मे चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़