गोरखपुर : 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुवे जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। गोरखपुर पुलिस द्वारा गुरुवार की रात से ही सभी सार्वजनिक स्थानों, होटलों और बस तथा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
बता दे कि नेपाल की खुली सीमा करीब होने की वजह से भी ज्यादा चौकसी बरती जा रही है। कई बार विदेशी नंबर से फोन पर 15 अगस्त न मनाने देने की धमकियों को लेकर सतर्क खुफिया एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी है।
गोरखपुर एसएसपी डा.सुनील गुप्त ने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। इसी के तहत क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में होटलों में ठहरे लोगों से जिले में आने की वजह पूछने के साथ ही उनके सामान की जांच की गई।
बस स्टेशनों और ढाबों पर भी यात्रियों से पूछताछ की गई साथ ही तलाशी भी ली गई। शहर में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन रोड के साथ ही विभिन्न हिस्सों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़