गोरखपुर में आज फिर मिले 128 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक महामारी से 42 लोगों की मौत

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 28 जुलाई मंगलवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 128 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 1797 हो गयी है । 24 घन्टे में दो नए मौत के साथ मृतकों की संख्या 42 हो गई हैं।

आज मिले मरीजो मे से :-

सदर-99

  • रामजानकी नगर-01,
  • शाहपुर-04,
  • महेवा-03.
  • बेतियाहाता-01,
  • रेलवे चिकित्सालय-06,
  • तारामंडल-01,
  • मियां बाजार-03,
  • बेनीगंज-01,
  • जटेपुर-02,
  • इस्माइलपुर-04,
  • निजामपुर- 01,
  • शेषपुर-03,
  • पादरी बाजार-03,
  • कृष्णा नगर-04,
  • रोडवेज-02,
  • घोष कम्पनी-02,
  • महेवा न्यू कॉलोनी-01.
  • कलेक्ट्रेट परिसर-06,
  • तरंग-01
  • राजघाट-01,
  • धर्मशाला-01,
  • चक्सा हुसैन-01,
  • गोरखनाथ क्षेत्र-04,
  • देवरिया बाईपास-04,
  • मोहद्दीपुर-01,
  • दिव्य नगर-01,
  • राजेन्द्र नगर पूर्वी-01,
  • राष्ती नगर- 01
  • पीoटी०एस0गो०- 25,
  • मैत्रीपुरम-04,
  • अलीनगर-01,
  • रसुलपुर-01,
  • सूरजकुंड 02,
  • नरसिंहपुर 01,
  • गायत्रीपुरम-01,
  • शास्त्रीपुरम-01

बड़हलगंज-01 – (सिधुआपार-01)

भटहट-03

  • सिरसिया-01,
  • जैनपुर-01,
  • गुलहरिया-01

चरगांवा-08

  • चित्रगुप्त पुरम-01
  • चरगांवा-03,
  • मोहरीपुर-02,
  • बीआरडी-02

गोला-02

  • गोला-01,
  • विशुनपुर-01

कौड़ीराम-01 – (बैदोली-01)

पिपराइच-01 – (माङापार-01)

पिपरौली-05 – (गीडा-06)

अन्य-08

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1797 हो गयी है, जिसमें से 775 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 42 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 980 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *