गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है । आज यानि 29 जुलाई बुधवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 133 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 1930 हो गयी है । 24 घन्टे में 4 नए मौत के साथ मृतकों की संख्या 46 हो गई हैं।
आज पाय गए मरीजों में से गोरखपुर शहर में 69 मरीज और ग्रामीण क्षेत्रों में 64 मरीज पाए गए हैं।
कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो बहुत जल्द संक्रमितो की संख्या 2000 से अधिक हो जायेगी ।
- BRD मेडिकल कॉलेज से 13 मरीज
- जाफरा बाजार से 10 मरीज
- जेल रोड से 1 मरीज
- अजय नगर से 1 मरीज
- हुमांयुपुर से 5 मरीज
- तहसील सदर से 6 मरीज
- जटेपुर से 7 मरीज
- बेनीगंज से 7 मरीज
- राजेन्द्र नगर से 1 मरीज
- अंधियारी बाग से 1 मरीज
- झुंगिया बाज़ार 1 मरीज
- राप्ती नगर से 3 मरीज
- मिया बाजार से 1 मरीज
- प्रीत विहार से 1 मरीज
- ट्रांसपोर्ट नगर से 1 मरीज
- मोहरीपुर से 1 मरीज
- रुस्तमपुर से 1 मरीज
- रसूलपुर से 1 मरीज
- संतकबीर पुरम कॉलोनी से 1 मरीज
- बड़े काजीपुर 1 मरीज
- नरसिंहपुर 1 मरीज
- शताब्दीपुरम से 1 मरीज
- मिर्ज़ापुर से 1 मरीज
- बेतियाहाता से 8 मरीज
- जिलाधिकारी कार्यालय से 2 मरीज
- पादरी बाजार से 4 मरीज
- हांसपुर से 2 मरीज
- सिद्धार्थपुरम से 1 मरीज
- बघरई, बांसगांव से 1 मरीज
- बांसगांव से 5 मरीज
- गोपालपुर, गोला से 2 मरीज
- तरकुलहा, खोराबार से 1 मरीज
- लालपुर, खोराबार से 1 मरीज
- तेलियाघाट, खजनी से 1 मरीज
- बरवाल, खजनी से 1 मरीज
- चिलुआताल से 1 मरीज
- मिश्रौली, कौड़ीराम से 1 मरीज
- जोन्हिया, सहजनवा से 5 मरीज
- सहजनवा से 1 मरीज
- पिपराईच से 1 मरीज
- बेलघाट से 2 मरीज
- गगहा से 2 मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1930 हो गयी है, जिसमें से 862 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 46 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1022 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़