गोरखपुर मे कोरोना का कहर आज मिले 217 मरीज, टूट गये सारे रिकार्ड

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 2 अगस्त रविवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 217 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 2479 हो गयी है ।

कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । 24 घन्टे में दो नई मौत के साथ मृतकों की संख्या 54 हो गई हैं ।

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2479 हो गयी है, जिसमें से 948 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 54 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1477 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

आज मिले मरीजो मे :-

सदर-155

  • सूरजकुण्ड-8,
  • जाफरा बाजार-2,
  • रोडवेज-6,
  • अस्थायी जेल-1,
  • गायत्री नगर-1,
  • तारामंडल-6,
  • रुस्तमपुर-1,
  • कूडाघाट-5,
  • अलहदादपुर-3.
  • पैडलेगंज-9,
  • हसूपुर-5,
  • शाहपुर-11,
  • बसंतपुर-1,
  • बिछिया-2,
  • बसंतपुर-1,
  • जटेपुर-1,
  • रसूलपुर-2,
  • जटेपुर उत्तरी-3,
  • दुर्गापुरी -02,
  • अधियारी बाग- 5,
  • रामदत्तपुर-1,
  • मोहद्दीपुर-06,
  • बरगदवा-01.
  • माधोपुर-1,
  • धर्मशाला-04,
  • हुमायूपुर-01,
  • रेतीचौक-01,
  • गोरखनाथ क्षेत्र-03,
  • रामजानकी नगर-01,
  • गोकुलपुरी-01,
  • बक्शीपुर-02,
  • रकाबगंज-01,
  • जाफराबाजार-01,
  • इलाहीबाग-1,
  • थाना कैन्ट क्षेत्र-01,
  • बशारतपुर-03.
  • सिविल लाइन-03
  • पादरी बाजार-02,
  • कौआबाग-03,
  • सूर्यविहार कालोनी-03,
  • दिलेजाकपुर-01.
  • शेषपुर-02,
  • विकास नगर कालोनी-11,
  • रेती चौक-2,
  • एस०एस०वी०-01
  • महुवार-1,
  • नरसिंहपुर-02,
  • शिवपुर सहबाजगंज-01,
  • रामनगर कॉलोनी-01,
  • शमारूफ-01.
  • लच्छीपुर-02,
  • तुर्कमानपुर-01,
  • तिवारीपुर-01,
  • पुर्दिलपुर-01,
  • नार्मल रोड-01.
  • हुमायूपुर उत्तरी-01,
  • बेतियाहाता-01,
  • जटाशंकर चौक-01,
  • माधोपुर-01.
  • राजेन्द्र नगर पश्चिम-02,
  • पचपेड़वा-01,
  • इस्माइलपुर – 01,
  • गोलघर-01,
  • रामनगर चौराहा-01.
  • मिश्रा कम्पाउण्ड-01

ग्रामिण एरिया मे मिले मरीजो की लिस्ट

बासगांव – 02

  • विस्टौली-1,
  • लहसड़ी-1

बड़हलगंज-02

  • पावर हाउस-01,
  • महुलिया पोयल-01

कैम्पियरगंज-01

चरगांवा-04

  • चरगावा-1,
  • चरगांव-01,
  • जंगल धूसड़-01,
  • बनकटवा- 01

गगहा – थाना गगहा-6

गोला-04

  • रानीपुर-1,
  • सूरदापार राजा-1,
  • नेवादा-1,
  • गोला-1

कौड़ीराम – सोनबरसा बुजुर्ग-02

जंगल कौड़िया-03

  • जंगल कौड़िया-01,
  • सुभाष नगर-01.
  • डोहरिया बाजार-01

खजनी- हरिहरपुर टोला हरदी-01

खोराबार-05

  • जंगलचवरी-2,
  • बी0डी0ओ0 कार्यालय-1,
  • जंगल चवरी- 1
  • कुस्मही बाजार-1

पिपराईच-04

  • सिहावल-1,
  • मगडीहा-1,
  • वार्ड न. 7- 1,
  • वार्ड न. 8- 1

पिपरौली गीडा – 4

सहजनवां-04

  • बोकटा-01,
  • सरैया-01.
  • बुदहट-01,
  • डोमहरमाफी-01

पाली नेवास-01

अन्य-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *