गोरखपुर में आज मिले 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संक्रमितों की संख्या 800 के करीब

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 36 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 14 जुलाई मंगलवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 36 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 790 हो गई है।

आज मिले मरीजो मे से

  • रहमत नगर से चार मरीज
  • पुलिस लाइन गोरखपुर से एक मरीज
  • राजघाट गोरखपुर से एक मरीज
  • मिर्जापुर गोरखपुर से दो मरीज
  • रामजानकी नगर से एक मरीज
  • स्टार हास्पिटल से एक मरीज
  • तहसील सदर आफिस से एक मरीज
  • शास्त्री नगर गोरखपुर से एक मरीज
  • मूक बधिर विद्यालय से तीन मरीज
  • बशारतपुर से एक मरीज
  • शाहपुर से एक मरीज
  • LIU आफिस से एक मरीज
  • गोरखनाथ से एक मरीज
  • जटेपुर से एक मरीज
  • रेलवे अस्पताल से तीन मरीज
  • कोतवाली थाना से एक मरीज
  • रौनीयारी मोहल्ला से एक मरीज
  • देवकी गैस गोदाम के पास से एक मरीज
  • सिधारीपुर गोरखपुर से एक मरीज
  • बेलवा पिपराईच से एक मरीज
  • मंझरिया पिपराईच से एक मरीज
  • कलवारी बांसगांव से एक मरीज
  • कालेसर पिपरौली से एक मरीज
  • रुधौली, उरुवां से एक मरीज
  • उरुवां बाजार से एक मरीज
  • जंगल सकनी, भटहट से एक मरीज
  • मालवीय नगर से एक मरीज
  • कमिश्नर आफिस से एक मरीज

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 790 हो गयी है, जिसमें से 439 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 334 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *