गोरखपुर : गोरखपुर मे मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, शनिवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 20 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 417 हो गई है।
आज मिले मरीजो मे से
- आवास विकास कॉलोनी से दो मरीज
- कूड़ाघाट से तीन मरीज
- ट्रांसपोर्ट नगर से एक मरीज
- बसंतपुर से एक मरीज
- हुमांयुपुर से एक मरीज
- हरैदाह, उरुवां से एक मरीज
- बेलासपुर, उरुवां से एक मरीज
- पहाड़पुर, उरुवां से एक मरीज
- महवांर, कौड़ीराम से एक मरीज
- सोखना, कौड़ीराम से एक मरीज
- जगदीशपुर, कौड़ीराम से एक मरीज
- जुधहापार, पिपरौली से दो मरीज
- जोगिया पाली से एक मरीज
- भैरोपिपरा, ब्रह्मपुर से एक मरीज
- अमडीहा, ब्रह्मपुर से दो मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 417 हो गयी है, जिसमें से 268 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 13 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 135 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़