गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 48 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 15 जुलाई बुधवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 48 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 838 हो गई है।
बता दे कि आज 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। आज मिले मरीजो मे से :-
- हुसैनाबाद से एक मरीज
- बिछिया कैम्प से एक मरीज
- स्टार हॉस्पिटल से एक मरीज
- तारामंडल से एक मरीज
- मिर्जापुर से एक मरीज
- इस्माईलपुर से दो मरीज
- पुलिस लाइन से दो मरीज
- कैंट थाने के पुलिसकर्मी पांच
- महादेव झारखंडी से एक मरीज
- पुर्दिलपुर से एक मरीज
- एसएसपी कार्यालय से एक मरीज
- राजेंद्र नगर वेस्ट से दो मरीज
- बनकटा से एक मरीज
- माया बाजार से तीन मरीज
- आदर्शनगर से दो मरीज
- रानीडीहा से एक मरीज
- रानीपार से एक मरीज
- बेतियाहाता से एक मरीज
- बरगदवा से एक मरीज
- बिलन्दपुर से एक मरीज
- गीता प्रेस से एक मरीज
- तहसील सदर कार्यालय से एक मरीज
- मोहगल्हा से एक मरीज
- सुखाना, कौड़ीराम से एक मरीज
- झंगहा बैसहीं, उरुवां से एक मरीज
- बेली बड़हलगंज से एक मरीज
- मौलिया पोयल से एक मरीज
- लालगंज से एक मरीज
- लेटा घाट से दो मरीज
- शुकुलपुरी से दो मरीज
- बसवानपुर से एक मरीज
- बड़हलगंज कस्बा से एक मरीज
- पुराना गोला से एक मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 838 हो गयी है, जिसमें से 446 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 373 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़