गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 4 अगस्त मंगलवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 2714 हो गयी है ।
कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । 24 घन्टे में एक नई मौत के साथ मृतकों की संख्या 60 हो गई हैं ।
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2714 हो गयी है, जिसमें से 965 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 60 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1689 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
आज मिले मरीजो मे :-
सदर-66
- पैडलेगंज-01,
- सूरजकुण्ड-01,
- रोडवेज-01,
- बिछिया-01,
- विकास नगर-01,
- रायगंज-05,
- गोलघर-01,
- रसूलपुर-01,
- नन्दानगर-02.
- घोष कम्पनी-01,
- कालेपुर-01,
- चिलमापुर-01,
- तरंग-06
- दाउदपुर-03,
- मियां बाजार-01,
- शाहमारूफ-01,
- बसन्तपुर-01,
- शास्त्रीपुरम-02,
- जटेपुर-01,
- बड़े काजीपुर-01,
- हुमायूंपुर-03,
- अंधियारी बाग-01,
- हनुमान गढ़ी- 01,
- मिर्जापुर 01,
- रेलवे चिकित्सालय-01,
- भारद्वाज पुरम – 06,
- धर्मशाला -01,
- राजेन्द्र नगर पश्चिमी-01,
- कुड़ाघाट-01,
- जुबिली सिनेमा रोड-02,
- बेतियाहाता-02,
- जयंशकर चौक-01,
- इस्माईलपुर-01,
- तारामंडल-02,
- विष्णुपुर-01,
- बहरामपुर-01,
- हांसुपुर-01,
- दिलेजाकपुर-03,
- मोहद्दीपुर-01,
- डोमिनगढ़-01,
- खुनीपुर-01
ग्रामिण एरिया मे मिले मरीज
बड़हलगंज, माली टोला-01
चरगांवा-15
- BRD -09,
- रेल विहार-02,
- पादरी बाजार-01,
- मुगलहा-01,
- चरगांवा-01,
- गुलहरिया-01
गगहा-04
खजनी, तेनुआ -01
खोराबार, विशुनपुर बुजुर्ग-01
पिपराईच-01
सहजनवां, भीटी रावत-01
अन्य-05