गोरखपुर : शहर की सड़कों पर खतरनाक बाइक स्टंट कर खौफ पैदा करने वाले युवाओं पर रविवार को रामगढ़ताल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की ।
सुबह 7 बजे के करीब सर्किट हाउस और नौकायन केंद्र के पास स्टंट कर रहे 25 युवकों की गाड़ीयो को थानेदार अनिल सिंह ने शेरनी दस्ते के साथ मिलकर पकङा और सीज कर दिया ।
बता दे कि सुबह के समय नौकायन केंद्र पर स्टंट करने वाले युवकों के जुटने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी।
एसएसपी के निर्देश पर रविवार की सुबह 7 बजे सादे लिबास में रामगढ़ताल थाना प्रभारी अपने टीम के साथ सर्किट हाउस पहुंच गए। स्टंट करने वाले युवकों के जुटते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
बाइक सीज करने के बाद कई युवको ने फोन कर अभिभावको को बुलाया, साथ ही बाइक छुड़ाने के लिए रामगढ़ताल थाने पर खुब भीड़ जुटी रही।
वही इस मामले मे सीओ कैंट सुमित शुक्ल ने बताया कि इस अभियान का मकसद जानलेवा स्टंट को रोकते हुए गोरखपुर शहर मे यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनना है । उन्होने कहा कि ऐसे अभियान अब शहर मे जारी रहेंगे । उन्होने अभिभावकों से अपील किया है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने की इजाजत न दें।