गोरखपुर : गोरखपुर नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता शिवेन्द्र सिंह को जमकर फटकार लगाया ।
बता दे कि शताब्दीपुरम के लोगो ने उनसे खराब सड़क बनाये जाने की शिकायत की थी, नगर विधायक सोमवार को अधिकारियों को लेकर वहां पहुंचे थे।
नगर विधायक सड़क के निर्माण की गुणवत्ता देखकर दंग रह गये, किसी भी तारकोल की सड़क के मजबूत होने की आवश्यक शर्त होती है कि सड़क को बीच में ऊंचा कैंबर बनाया जाए लेकिन सड़क पूरी तरह से फ्लेट थी।
नगर विधायक ने जब पूछा तो अवर अभियंता तो कैंबर शब्द और उसकी ऊंचाई से अनजान निकले, अभियंता साहब को तो पता ही नही था कि कैंबर कैसे नापा जाता है ।
विधायक ने अधिकारियो को जमकर फ़टकार लगाया और कहा कि अगर ऐसे ही सड़क निर्माण होगा तो वह 6 महीने से अधिक नहीं चल पायेगी ।
विधायक ने कहा कि जब विभाग यह जानता है कि सड़क पर अधिक जलजमाव होता है तो सीसीरोड की जगह बिटूमिनस सड़क क्यो नही बन रहा है साथ ही दोनो तरफ नाली का प्राविधान क्यों नहीं किया गया । ऐसे तो यह सड़क पहली बरसात में टूट जायेगी और 95 लाख रुपये पानी में डूब जायेंगे ।
अभियंता ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि यहां तो सीसीरोड बनना चाहिए था, सडक में कैंबर होना चाहिए था और बिटूमिनस सड़क के पहले नाली बनानी चाहिए।
सडक का निर्माण फिलहाल रोक दिया गया है ।