गोरखपुर : बेरोजगारी को लेकर युवाओ ने शनिवार को बेतियाहाता चौराहे से बेरोजगारी के खिलाफ ताली व थाली बजाकर पैदल मार्च किया।
इस मार्च के दौरान युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की नोक-झोक भी हुई ।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेतियाहाता चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान मिलिंद ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने की जगह बेकार के कामों में उलझाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नाकामी गिनाएगी। युवा पाठक ने कहा कि युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है ।
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित पांडेय एवं प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने में अगर जेल भी जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।