गोरखपुर : मनमानी करना शाही मार्केट के चार दुकानदारों को भारी पड़ गया। रोस्टर के नियमों के खिलाफ दुकानों को खोले जाने पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है ।
शनिवार को इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानें खोलने पर जिला प्रशासन ने शहर के गोलघर, सिनेमा रोड स्थित शाही मार्केट में शनिवार को छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कंप्यूटर की चार दुकानों को सील करने के साथ ही करीब 50 गाड़ियों का भी चालान किया। सील की गई दुकानों में स्टार कंप्यूटर, भारत कंप्यूटर और मिश्रा कंप्यूटर के नाम से दो दुकानें शामिल है ।
आपको बता दे कि गोरखपुर जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए रोस्टर के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों को खोलने के लिए सप्ताह में तीन दिन में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है। लेकिन कई दुकानदार मनमानी ढंग से अन्य दिन भी दुकानें खोल रहे थे । जिसकी सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शनिवार को औचक छापामारी कर मौके पर निरीक्षण किये तो वास्तव में दुकानें खुली मिली। जिसपर उन्होंने चार दुकानें सील कर दी।
इसी तरह दुकानों के बाहर काफी भीड़ थी, तमाम दो पहिया वाहन खड़े थे और सोशल डिस्टेसिंग की धजिज्यां उड़ाई जा रहीं थीं। कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शाही मार्केट में रोस्टर की अनदेखी कर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें रोजाना खोली जा रही हैं। सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी पर दुकानों के बाहर खड़े 40 से 50 वाहनों का चालान भी कराया गया है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़