मोदी सरकार ने दो हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन । कोरोना वायरस देश मे फैलता ही जा रहा है , देश को कोरोना के संकट से बचाने के लिए देश मे लॉकडाउन किया गया है । आपको बता दे , कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है । अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई ।
आपको बता दे , लॉकडाउन 2.0 तीन मई को खत्म होने वाली है । इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है । अब चार मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 लागू रहेगा ।
लॉकडाउन 3.0 मे क्या – खुला क्या बंद
- देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है । ग्रीन जोन में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी अगर किसी बस में 60 सीटें हैं, तो उसमें 30 से ज्यादा यात्री नहीं होंगे, इन जिलों में सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे।
- ऑरेंज जोन में बसें नहीं चलेंगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी । कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है. लोग अपनी पर्सनल गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उसमें दो ही लोग बैठ सकते हैं । ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होंगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे ।
- स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक कोचिंग संस्थानों का संचालन, होटल और सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, खेल परिसर आदि बंद रहेंगे ।
- विशेष परिस्थिति में हवाई, रेल और सड़क मार्ग से व्यक्तियों की आवाजाही की अनुमति है. इसके लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के तहत छूट मिलेगी ।
- ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दे दी गई है । इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है , लेकिन रेड जोन में सिर्फ जरूरी सामान की दी ऑनलाइन डिलीवरी होगी ।
ANI Tweet
MHA amends Para 11 of the #lockdown extension order, 'in Orange Zones, in addition to activities permitted in Red Zone, taxis & cab aggregators will be permitted with 1 driver & 2 passengers only'. https://t.co/iACNHIxblO
— ANI (@ANI) May 1, 2020
News Title :- मोदी सरकार ने दो हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, 17 मई तक लॉकडाउन 3
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।