गोरखपुर : गोरखपुर में सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ों की मौत हुई है, इतने ज्यादा चमगादड़ों की एक साथ मौत से गांव वाले दहशत मे आ गये है । आपको बता दे कि यह मामला गोरखपुर जिला के ग्राम बेलघाट थाना बेलघाट का है ।
बेलघाट गांव के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बाग में सैकड़ों की संख्या में मृत चमगादड़ मिलने पर गांव के निवासीयो का कहना है कि बेलघाट कस्बे में या बेलघाट के इर्दगिर्द कभी भी चमगादड़ों को झुंड में उड़ता हुआ नहीं देखा गया।
गांव वालो का कहना है कि इतनी संख्या में चमगादड़ कहां से आए इसको सोचकर हम लोग खुद परेशान हैं। वहीं क्षेत्राधिकारी खजनी देवेंद्र कुमार का कहना है कि मृत चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत का कारण पानी की कमी नजर आ रही है। क्योंकि इस बाग के आसपास लगभग 200 मीटर की दूरी तक कोई भी ऐसा तालाब नहीं नजर आ रहा है जिसमें पानी हो।
आपको बता दे कि चमगादड़ पेङो पर साथ ही जमीन पर भी गिरे मिले है । वहीं लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि इतनी भारी संख्या में चमगादड़ कहां रहती थीं जो कभी देखी नहीं गईं।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़